पीलीभीत, जनवरी 14 -- पूरनपुर। पब्लिक इंटर कॉलेज में मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश कुमार गौतम ने की, जबकि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी साजिद खान के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। शिविर के दौरान मॉक ड्रिल के माध्यम से सड़क दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति की सहायता, प्राथमिक उपचार एवं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचाने की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने या सहायता करने वाले नागरिक को सरकार की ओर से 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की...