रामगढ़, जून 2 -- पब्जी गेम से हुई दोस्ती, दोस्त से मिलने दिल्ली से गोला आ गया नाबालिग गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना पुलिस ने रविवार को 610 जेजे क्लोनी थाना इंद्रपुरी दिल्ली वेस्ट से भाग कर गोला पहुंचे नाबालिग युवक को बरामद कर दिल्ली से आए उनके परिजनों के हवाले कर दिया। दरअसल पबजी गेम खेलते खेलते दिल्ली निवासी मुरारी सिंह 17 वर्ष पिता राकेश कुमार का गोला थाना क्षेत्र के धमनाटांड़ के अपने हम उम्र युवक से दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद युवक घर से भागकर दोस्त से मिलने गोला पहुंच गया। वह अपने साथ मोबाइल लेकर निकला था, जिसके कारण पुलिस ने सर्विलांस के सहारे उसका आसानी से पता लगा लिया। युवक का लोकेशन मिलते ही दिल्ली पुलिस ने यहां की पुलिस से संपर्क किया। जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी ने युवक को बर...