शामली, नवम्बर 6 -- गुरुवार को मुम्बई पुलिस ने शहर के मोहल्ला मनिहारान निवासी एक युवक को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुम्बई पुलिस ने अभियुक्त को गिर फ्तार कर कैराना कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद वह अपने साथ ले गई। पकड़ा गया युवक पब जी गेम के माध्यम से दोस्ती कर युवती से मिलने मुम्बई जा चुका है। गुरुवार को महाराष्ट्र की थाना आरसीएफ मुम्बई, जनपद वृहना मुम्बई पुलिस शामली पहुंची। मुम्बई पुलिस के उपनिरीक्षक खेडकर ने शहर कोतवाली पुलिस में आमद दर्ज कराते हुए शहर के मोहल्ला मनिहारान निवासी नदीम पुत्र सईद के घर पर छापा मारा, जहां से नदीम को गिरफ्तार किया गया। मुम्बई पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक ने 2018 में पबजी गेम के माध्यम से एक युवक दोस्ती की थी। जिससे मिलने के लिए वह कई बार मुम्बई भी गया और शादी का झांसा दे...