मेरठ, सितम्बर 7 -- 14 आपराधिक मुकदमों में वांछित चल रहे पबला निवासी रितिक उर्फ काला को पुलिस ने में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। बीते शुक्रवार की रात इंचौली एसओ जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। नंगलाशेखू गांव की ओर से आ रहा बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक हड़बडाहट में फिसल गई और वह नीचे गिर पड़ा। जैसे ही पुलिस युवक के पास पहुंची तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में युवक के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने युवक को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रितिक उर्फ काला पुत्र मनोज निवासी पबला गांव बताया। पुलिस ने बदमाश से अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। रितिक के खिलाफ इंचौली, मवाना समेत कई...