पटना, मार्च 11 -- पबजी खेलने के दौरान एक युवक को उसके दोस्त ने ही गोली मार दी। घटना पटना क फुलवारीशरीफ थानांतर्गत करबला बगीचा में सोमवार की रात साढ़े आठ बजे हुई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय अफरोज के रूप में हुई है। वह फुलवारी के ही मौलाबाग का रहने वाला था।हत्याकांड के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है। हत्या आरोप छोटू नाम के युवक पर लगा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की। वारदात से पहले अफरोज फुलवारीशरीफ स्थित टमटम पड़ाव के पास खड़ा था। इतने में उसे दोस्तों ने कॉल कर करबला बीगचा के पास बुलाया। उसी जगह पर आरोपित भी मौजूद था। वहां जाने पर हर रोज की तरह सभी पबजी खेलने लगे। इतने में छोटू और अफरोज के बीच बहस हुई। इसके बाद छोटू ने पिस्टल निकालकर अफरोज के सिर में एक गोली मार दी जिससे व...