गंगापार, फरवरी 16 -- एसपीआरएल कोल्ड स्टोरेज, जलालपुर के उद्घाटन अवसर पर शनिवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। कोल्ड स्टोरेज के प्रबंध निदेशक रामलली देवी के गुरु जनार्दन पांडे, फूलपुर सांसद प्रवीण सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीके सिंह ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर उद्घाटन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष कविता पटेल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वनी द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख अरुणेंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख गीता सिंह, पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण अंचल में कोल्ड स्टोरेज खुलने से क्षेत्र के किसानो को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। कोल्ड स्टोरेज के निदेशक भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष केसरवानी ने कहा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले इसके लिए यह कोल्ड स्टोरेज पूरे जिले में पहला पफ प...