पटना, मई 19 -- जन सुराज पार्टी बनने से पहले ही अपने लोगों के जरिए इस नाम से चुनाव आयोग में पार्टी रजिस्टर करवाने वाले पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। पप्पू सिंह पूर्णिया लोकसभा सीट से दो बार बीजेपी के सांसद रहे हैं। 2019 में जब जेडीयू और भाजपा का दोबारा गठबंधन हुआ और पूर्णिया सीट जेडीयू को चली गई तो पप्पू सिंह कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन हार गए थे। प्रशांत ने बताया कि जन सुराज पार्टी की 150 सदस्यों की कोर कमिटी ने बहुमत नहीं बल्कि सर्वसम्मति से तय किया है कि उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पार्टी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। कांग्रेस से अलग हो चुके पप्पू सिंह कुछ समय से खुलकर जन सुराज पार्टी और प्रशांत किशोर के साथ हैं। प्रशांत किशोर पटना ...