पटना, दिसम्बर 9 -- लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर भड़क गए। दरअसल SIR पर चर्चा के दौरान निशिकांत ने एक वाकया का जिक्र करते हुए कहा कि जब मुझे पार्टी ने बिहार के प्राणपुर का इंचार्ज बनाया था। तब खबर मिली कि 70 साल एक आदमी तजीमुल कहता है कि वो वोटर लिस्ट में अपना नाम डलवाना चाहता है। जिस पर चुनाव आयोग ने पूछा कि 18 साल जब वोटिंग का अधिकार हो गया है। तो आप 70 साल से क्या कर रहे थे। 2020, 2015, 2010, 2005 में वोटर नहीं हैं। तो क्या आपको लगता है कि देश और बिहार का चुनाव बांग्लादेशी वोटर से चुनाव होगा। इस दौरान जब निशिकांत ने आजमनगर के तजीमुल का जिक्र किया तो पप्पू यादव ने कोई प्रतिक्रिया दी। जिस पर निशिकांत भड़क गए। उन्होने कहा कि पप्पू यादव बैठो, आप बैठो, मैं नाम बता रहा हूं। ...