हाजीपुर, अक्टूबर 10 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी में बीस दिनों से हो रहे कटाव और कटाव में समाहित हो रहे घरों को देखने एवं पीड़ितों से मिलने पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गुरुवार की शाम पहुंचे। उन्होंने कटाव को देखा और पीड़ितों से मुलाकात कर जानकारी हासिल की। इसके साथ ही सांसद ने सभी 80 कटाव पीड़ितों को चार-चार हजार रुपए देकर आर्थिक मदद की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आगे भी मदद करेंगे। सांसद राजेश कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि गनियारी में कटाव से 150 से 200 परिवार के लोग बेघर हो गए हैं, जिसमें यादव, राजपूत और अन्य जाति के लोग हैं। उन्होंने कहा कि इस समय यादव होना बड़ा गुनाह हो गया है। बक्सर में भी कटाव हुआ है, जहां, बीन, मल्लाह और निषाद लोग हैं। उन्होंने केन...