पूर्णिया, अप्रैल 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दो अलग-अलग परिवारों के सदस्यों के असामयिक निधन पर शोकाकुल परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की। कसबा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर गांव वार्ड नं०-02 पहुंचे। जहां अनिल कुमार यादव के 38 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार यादव के निधन पर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। पंकज कुमार यादव बीते 22 अप्रैल को कसबा एनएच पर एक स्कॉर्पियो वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए सिल्लीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। सांसद पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के माधोपारा वार्ड नं०-28 पहुंचे, जहां वरिष्ठ अधिवक्ता मो० नजीर के 22 वर्षीय पुत्र अजहरउद्दीन के असामयिक निधन पर उन्होंने प...