वरीय संवाददाता, दिसम्बर 16 -- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के ऑक्शन में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को बड़ी सफलता मिली है। 16 दिसंबर को अबूधाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सार्थक रंजन को अपनी टीम में शामिल किया। ऑक्शन में सार्थक रंजन का बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया था, जिस पर केकेआर ने उन्हें खरीद लिया। इसके साथ ही सार्थक का आईपीएल खेलने का सपना साकार हो गया। वे एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं। सार्थक रंजन ने हाल के वर्षों में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में कुल 9 मैचों में लगभग 448 रन बनाए थे। खासकर दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइ...