पूर्णिया, अगस्त 24 -- बिहार में जारी महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आज पूर्णिया पहुंची। इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने भी जोरदार भाषण दिया। राहुल गांधी के सामने उन्होने तेजस्वी यादव को जननायक बताया। जिसके बाद से अब लगने लगा है कि तेजस्वी और पप्पू यादव के बीच जो खटास थी, शायद अब खत्म हो चुकी है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पप्पू यादव को भी जीप में जगह मिली। इस दौरान उन्होने तेजस्वी और राहुल गांधी की खूब तारीफ की। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि क्रांति के प्रतीक, नफरत और आंतक को मिटाने का नाम क्या है। आपकी उम्मीद आपका सपना और आपका विश्वास कौन है। इंसानियत का पैगाम कौन है, मोहब्बत का दूत कौन है। क्रांतिवीर और कर्मवीर कौन है। अरे मोदी जी हमारे जननायक तेजस्वी यादव जो लगातार बिहार के लिए संघर्ष करते रहे। बिहार की एक उम्मीद तेजस्वी आपके बीच ...