धनबाद, जुलाई 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर मटकुरिया छठ तालाब के पास रहने वाले कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के घर हुई फायरिंग मामले में मंगलवार को धनबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष रंजन उर्फ छोटू के जेसी मल्लिक रोड स्थित घर में इश्तेहार चिपकाया। चार दिसंबर 2022 की अल सुबह 4.40 बजे हुई हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की थी। हमले के बाद फेंक गए एक पर्चे में गोलीबारी की जिम्मेवारी छोटू सिंह ने ली थी। उस समय आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह अमन सिंह का करीबी था। छठ तालाब के पास संकरी गली में रहने वाले पप्पू मंडल के घर के बाहर की दीवार पर गोलीबारी की गई थी। दीवार और बरामदे में रखी एक लोहे की अलमारी पर गोली के निशान मिले थे। बाइक पर सवार होकर तीन लड़के पप्पू मंडल की गली में गोली चलाने पहुंचे थे। फायरिंग की वारदात पप्पू के घर क...