वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र को मंगलवार को अस्सी स्थित 'पप्पू की अड़ी' पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि धरम जी ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में दशकों तक राज किया। उनके निधन से फिल्म जगत ने महान अभिनेता खोया है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय, अरुण सिंह, डॉ देवब्रत चौबे, संतु सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, दिनेश मिश्र, विकास, आलोक राय, सुनील मिश्र, इंदु शेखर आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...