नई दिल्ली, फरवरी 19 -- महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसका जवाब बुधवार को सीएम योगी ने विधानसभा के बजट सत्र में दिया। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि आप भाजपा से लड़ते-लड़ते भारत से लड़ने लगे हैं। सीएम योगी ने अखिलेश पर देश के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने अखिलेश यादव की तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करते हुए तंज भी कसा। कहा कि पप्पू और टप्पू में बहुत अंतर नहीं होता है। राहुल गांधी अगर देश में भाजपा की जीत की गारंटी हैं तो यूपी में अखिलेश भी सीएम योगी ने एक अखबार की कटिंग दिखाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारा देश कभी विकसित भारत नहीं बन सकता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। एक राजनीतिक दल अपने देश के प्रति इतनी दुर्भा...