कुशीनगर, नवम्बर 17 -- कुशीनगर। बागवानी में वैज्ञानिक तकनीकी से पपीता की खेती करके किसान एक एकड़ में 7 से 8 लाख रुपये की आमदनी कमा रहे हैं। पपीता की खेती किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। कसया क्षेत्र में एक किसान ने एक पौधा से 80 किलो से लगायत एक कुंतल तक पपीता का उत्पादन हासिल किया है। कसया नगर पालिका परिषद के सिसवा महंत चौराहे के समीप पपीता की खेती करने वाले जयसिंह कुशवाहा बागवानी और सब्जियों की नर्सरी में हरित क्रांति के वाहक बन रहे हैं। चौराहे के समीप पपीता की खेती को लेकर किसानों के लिए वह प्रेरणास्रोत बन गए हैं। देवरिया जनपद के कैथवलिया टोला सबवत निवासी जयसिंह कुशवाहा सब्जियों और फलों की नर्सरी का सफल तरीके से करते हुए युवाओं, महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र पिपराइच गोरखपु...