कोडरमा, जनवरी 16 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पपलो गांव में आगामी तीन फरवरी से आयोजित होने वाले श्री रुद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में विधिवत ध्वजारोहन किया गया। इससे पूर्व ग्रामीणों द्वारा नगर भ्रमण के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से ध्वज के साथ निकली शोभा यात्रा पूरे पपलो गांव का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची। जहां अयोध्या से आए यज्ञाचार्य ओम प्रकाश शास्त्री एवं पुजारी उमेश प्रसाद यादव द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहन किया गया। शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु नृत्य करते हुए एवं धार्मिक नारों का उद्घोष करते नजर आए, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष उपेंद्र यादव एवं सचिव सुधीर यादव ने बताया कि यज्...