कोडरमा, अगस्त 2 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि प्रखंड के पपलो गांव में डायरिया का प्रकोप फैलने से हड़कंप मच गया था। अब डॉक्टरों की टीम बीमारी फैलने की वजह जानने में जुटी है। बीते पांच दिनों में गांव के लगभग दो दर्जन से अधिक लोग डायरिया से ग्रसित हो गए थे। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयुष चिकित्सक डॉ. श्रीकांत के नेतृत्व में मेडिकल टीम को गांव में भेजा। टीम लगातार गांव का दौरा कर स्थिति की निगरानी करते हुए पीड़ितों का इलाज कर हालात को नियंत्रित की। गंभीर रूप से बीमार लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मरकच्चो लाया गया था, जहां इलाज के बाद अब सभी मरीजों की स्थिति में सुधार है। स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती सभी मरीज अब स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि अन्य पीड़ितों का इलाज स्वास्थ्य विभाग ...