पन्ना, जनवरी 30 -- मध्य प्रदेश के पन्ना से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां के जेके सीमेंट फैक्ट्री प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से की स्लैब गिरने से भीषण हादसा हुआ है। इसमें 3 मजदूरों के मरने की खबर सामने आई है। हादसे में दर्जन भर से ज्यादा मजदूर घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा प्लांट की यूनिट में भाड़ा (स्कैफोल्डिंग) गिरने से हुआ है। हादसे के बाद प्लांट में कोहराम मच गया। कई मजदूरों के दबे होने के कारण प्लांट में चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में ऐंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। हादसे में 3 मजदूरों के मरने की अब तक आधिकारिक पुष्टि हुई है। यह भी पढ़ें- नोटबुक ना लाने पर टीचर ने 8वीं की छात्रा को बेरहमी से पीटा, ICU में हुई भर्ती पन्ना जिले के पवई के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता से चर्चा में तीन...