भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 46 स्थित पन्ना मिल रोड में सड़क, नाला व पानी की समस्या की वजह से इलाके के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इलाके की इस समस्या पर हिन्दुस्तान अखबार ने बोले भागलपुर अभियान के तहत प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद इस इलाके में सड़क व नाला निर्माण का निर्णय लिया गया है। इस इलाके में सड़क व नाला निर्माण को स्वीकृति मिली है। और अब इसको लेकर टेंडर भी निकाल दिया गया है। हालांकि बुडको की ओर से इस परियोजना पर 3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिसमें मोजाहिदपुर से लेकर हुसैनाबाद तक पीसीसी सड़क और नाला का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण होने वाली यह सड़क और नाला पन्ना मिल रोड होकर निकलेगी। इस परियोजना को स्वीकृति मिलने के बाद इलाके के लोगों के मन में आस...