बांदा, नवम्बर 23 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता जनपद की सीमा से सटे पन्ना टाइगर रिजर्व से वन्य जीव प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। यहां 57 वर्षीय हथिनी अनारकली ने दो जुड़वां मादा बच्चों को जन्म दिया है। दो बच्चों के जन्म के साथ ही अनारकली का कुनबा अब 21 का हो गया है। जानकारों के मुताबिक देश में यह पहला मामला है, जब किसी हथिनी ने एक साथ जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव गुप्ता के अनुसार अनारकली ने पहला बच्चा शुक्रवार दोपहर 2:20 बजे जन्मा। शाम 5:50 बजे दूसरे बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि किसी हथिनी के दो बच्चों के एक साथ जन्म देने का देश में पहला मामला है। विदेश में हालांकि पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। बेहद सक्रिय है 57 साल की 'अनारकली' पन्ना टाइगर के महावतों के अनुसार अनारकली गश्ती...