जमशेदपुर, नवम्बर 25 -- पन्ना गुरुजी स्कूल जुगसलाई में बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्र गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्ण गायन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। वंदे मातरम गायन के दौरान कार्यक्रम में भाजपा मुख्य रूप से महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नीलू मछुआ, स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं के अलावा भाजपा के नेता उपस्थित रहे। वंदे मातरम गायन के दौरान विद्यालय परिसर का माहौल देशभक्ति मय बन गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता एवं कार्यक्रम के सह संयोजक आलोक वाजपेई ने कहा कि यह सिर्फ गीत नहीं, भारत की आजादी और राष्ट्र की एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें इस गीत को आत्म...