प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- बनी तेरहमील। प्राथमिक शिक्षक संघ पट्टी इकाई के पदाधिकारियों का चुनाव सोमवार को बीआरसी पर हुआ। इसमें पन्ना लाल यादव को अध्यक्ष और सूर्यमणि को महामंत्री चुना गया। बीआरसी पर सोमवार को सुबह 11 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चला। पांच बजे से मतों की गिनती शुरू की गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर पन्नालाल यादव और महामंत्री पद के लिए सूर्यमणि निर्वाचित घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित सिंह निर्विरोध घोषित किए गए। मतदान अधिकारी के रूप में सत्य प्रकाश पांडेय, विजय मिश्र, राम लखन यादव, कमलेश गौतम शामिल रहे। चयनित पदाधिकारियों को बीईओ गुलाबचंद, कमलेश सिंह, कौशलेंद्र सिंह, संजय सिंह, शिवपूजन पांडेय ,संतोष, शिव बहादुर, पप्पू गुप्ता आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...