हरिद्वार, दिसम्बर 5 -- पन्नालाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में तीन दिनी स्वास्थ्य जांच शिविर में 407 छात्र-छात्राओं को परामर्श दिया गया। सीएचसी बहादराबाद की टीम में शामिल डॉ. अंशुमान त्रिपाठी के नेतृत्व में डॉ. अंजू चौहान और फार्मेसी अधिकारी लोकेंद्र चौहान ने आंखों की समस्या, पीलिया, एनीमिया और छात्राओं से जुड़ी समस्याओं की स्क्रीनिंग की। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि एक बच्चे को उपचार के लिए रुड़की और 13 बच्चों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। इस दौरान प्रधानाचार्य कैप्टन ओपी गौनियाल भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...