कन्नौज, दिसम्बर 12 -- तिर्वा। ठठिया थाना के करसाह गांव में धर्मान्तरण के खेल में कुछ संस्थाओं की भूमिका की बात भी सामने आ रही है। इस मामले लेकर गांव के तीन आरोपियों को जेल भेजा गया था। जिसमें पुलिस अब तीनों आरोपियों को बैंक खातों का डिटेल खंगाला रही है। अब तक खंगाली गई डीटेल्स में पन्नालाल के बैंक खातों में पिछले लगभग तीन साल से तीन संस्थाओं से प्रति माह 6800- 6800 रूपये भेजे जा रहे हैं। जिससे साफ है कि धर्मान्तरण को लेकर कई संस्थाएं भी सक्रिय हैं। हालांकि इस पूरे मामले में जांच का दायरा बढ़ने पर ही पूरी तरह साफ होगा कि यह रकम कौन भेज रहा है और किस लिए भेजी जा रही है। वहीं मामले में यह भी बताया जा रहा है कि करीब आठ अन्य जगहों से भी खाते में कुछ पैसे डाले गए हैं। करसाह गांव निवासी पन्नालाल गांव में ही एक मकान को चर्च बनाकर उसमें पूजा पाठ क...