हापुड़, अक्टूबर 6 -- थाना हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला न्यू पन्नापुरी में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला पन्नापुरी निवासी भूपेंद्र शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की सुबह करीब नौ बजे वह घर के बाहर बाइक पर बैठा था। आरोप है कि इसी बीच बाइक से जाते हुए पड़ोसी नरेंद्र ने उसके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर नरेंद्र, उसके पुत्र आदित्य व अन्य परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। शोर सुनकर उसके भाई ने उसे आरोपियों से बचाने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने उसके भाई को भी पीटा। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में उसे चोटें आई हैं। उधर, मोहल्ला नि...