वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। तर्क, समय और किस्मत को चुनौती देने वाली प्रेम कहानी पर केंद्रित फीचर फिल्म 'तेरे इश्क में' के प्रमोशन के लिए नायक धनुष, नायिका कृति सेनन और निर्देशक आनंद एल.राय बुधवार को वाराणसी पहुंचे। सिगरा स्थित आईपी मॉल में मीडिया से रू-ब-रू हुई फिल्म की तीनों अहम कड़ियों ने कहा कि बाबा काशी विश्वनाथ और माता गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करने हम काशी आए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि महादेव और मां गंगा की कृपा से फिल्म सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। इसका प्रदर्शन हिंदी, तमिल और तेलुगु में 28 नवंबर से भारत सहित कई देशों में होगा। फिल्म के नायक धनुष ने कहा कि मैं करीब 15 साल पहले काशी आया था। तब और अब की काशी में मैं बहुत अंतर महसूस कर रहा हूं। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद एक बारगी तो चौंक गया कि किसी ...