हाथरस, अगस्त 12 -- पन्द्रह अगस्त को होगी दौड़ प्रतियोगिता -(A) हाथरस। उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा-अभियान के उपलक्ष में दिनांक 15 अगस्त सुबह सात बजे से 05 किमी दौड़ 5 वर्ग (बालक/बालिका) क्रॉस कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन जिला अधिकारी कार्यालय से प्रारम्भ कर के नगला हीरा सिंह चौराहा (महाकालेश्वर महादेव मंदिर से आगे) तक एवं वापस कलेक्ट्रेट तक वापस में समाप्त होगा। दौड़ में भाग लेने हेतु प्रवेश निःशुल्क है। दौड़ के प्रथम 6 विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...