किशनगंज, अगस्त 20 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड अंतर्गत फाला पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पन्दरपुर में कई वर्षो से पर्याप्त वर्ग कक्ष, रशोइया किचन शेड,स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय की कमी है। विद्यालय में प्रतिदिन इसका प्रभाव विद्यालय के बच्चों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं पर पड़ता है। हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा गुणवत्तपूर्ण शिक्षा को लेकर तरह-तरह का प्रयास किए जा रहा है। शिक्षा के स्तर व सुविधाओं में विस्तार हो रहा है। लेकिन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पन्दरपुर की जमीनी हकीकत कुछ अलग ही बयां कर रहा है। बताते चले कि पन्दरपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय यूनिट के तहत कुल 14 कक्षा की आवश्यकता है जिसमें वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के लिए वर्गवार 8 रूम चाहिए। इस प्रकार पुस्तकालय,स्मार्ट क्लास,कार्यालय, स्टोर रूम, कॉमन रूम के लिए अलग-अलग...