पलामू, सितम्बर 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के पनेरीबांध गांव में इस वर्ष पहली बार दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया। शिव शक्ति संघ (दुर्गा पूजा कमेटी) के तत्वावधान में सप्तमी के दिन आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने मां दुर्गा की आरती कर किया। पांकी विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता, सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में एसपी ने ग्रामीणों की एकजुटता और सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक आयोजन गांव की सामाजिक एकता और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने पूजा समिति की पहल को सराहते हुए कहा कि इससे गांव का सांस्कृतिक माहौल और मजबूत होगा। विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से सामाजिक बंधन गहरे होते हैं और गांव के विकास...