अलीगढ़, जून 30 -- अलीगढ़। धनीपुर मंडी के पीछे स्थित वार्ड नंबर 41 पनीर वाली गली में सड़क निर्माण धीमी गति से चल रहा है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दिसंबर 2024 में गली के निर्माण के लिए टेंडर उठाया गया था। ठेकेदार को मई-जून तक सड़क निर्माण का काम पूरा करना था, लेकिन अभी तक काम जारी है। पनीर वाली गली के लोगों ने बताया कि नालियों की व्यवस्था नहीं थी और सड़क पूरी तरह से कच्ची थी। टेंडर निकलने की खबर सुनकर लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें पक्की सड़क और साफ-सफाई मिलेगी। लेकिन अब काम की रफ्तार देखकर लोग निराश हैं। काम कछुआ चाल से चल रहा है और बरसात ने हालात को और भी बदतर बना दिया है। गली में जगह-जगह गड्डे हो चुके हैं। जिनमें बरसात का पानी जमा होकर कीचड़ में तब्दील हो गया है। गली में पैदल निकलना तो दूर बाइक व साइकिल भी नहीं निकल प...