हापुड़, जुलाई 7 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार की रात को छिजारसी टोल प्लाजा के पास पनीर लेकर जा रही एक पिकअप को रोक लिया। पनीर में मिलावट की आशंका पर उसको नष्ट कर दिया। आरपी गंगवार ने कहा कि पकड़ा गया वाहन चालक जिला अमरोहा के ढबारसी निवासी नीरज है। जिसने पूछताछ में बताया कि वो पनीर लेकर गाजियाबाद की तरफ जा रहा था। इसके बाद मालिक मुजाहिद को बुलाने का प्रयास किया गया, लेकिन वो तीन घंटे तक मौके पर नहीं आया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पनीर में मिलावट की आशंका के चलते नमूना संग्रहित किया गया। चालक नीरज लाइसेंस या वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। बाजार में पनीर की कीमत करीब दो लाख रुपये के है। कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...