नोएडा, सितम्बर 14 -- नोएडा, संवाददाता। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और जेवर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान जेवर टोल से पकड़े गए बदबूदार पनीर मामले में डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने रविवार को चौकी प्रभारी और एक दरोगा को निलंबित कर दिया। दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता के साथ पुलिस पर मारपीट और अभद्रता करने के मामले को लेकर कार्रवाई हुई। ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी ने इस मामले के तूल पकड़ने के बाद जेवर टोल प्लाजा चौकी प्रभारी अनूप दीक्षित और एक दारोगा संसार सिंह को रविवार देर रात निलंबित कर दिया। दूषित पनीर पकड़े जाने के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों को जेवर पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में हवालात में डाल दिया था। इसकी जानकारी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान जेवर कोतवाली पहुंचे और उनके समर्थकों ने कार्रव...