रुडकी, सितम्बर 28 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषिधि प्रशासन विभाग की टीम ने शनिवार देर शाम पुलिस टीम के साथ एक पनीर फैक्ट्री पर छापा मारा। छापे के दौरान तैयार पनीर के दो सैंपल लिए गए। साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश संचालक को दिए हैं। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पाण्डेय ने बताया कि मौके पर मिल्क पाउडर के बोरे भी मिले हैं। निरीक्षण के दौरान कंपनी में किसी प्रकार की अनिमितता नहीं मिली है। पनीर के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...