सहारनपुर, अगस्त 2 -- रामपुर मनिहारान एसडीएम ने देर रात खाद्य विभाग, पुलिस टीम के साथ पनीर की फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक फैक्ट्री पर टीम को मिलावटी पनीर बनता पाया गया। जिस पर टीम ने फैक्ट्री को सीज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही टीम ने फैक्ट्री के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। गुरुवार रात करीब 12.30 बजे एसडीएम डॉ.पूर्वा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस एन सिंह व पुलिस टीम ने नगर में पनीर की फैक्ट्रियों में मिलावटी पनीर बनाने की सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने मोहल्ला सराय में स्थित नफीस पुत्र काकू की फैक्ट्री छापेमारी की। जहां पर पनीर बनाने की तैयारी की जा रही थी। टीम को आता देख पनीर बनाने वाले भाग खडे हुए। टीम ने फैक्ट्री को सीज कर दिया है। उसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फैक्ट्री के बाहर नो...