नियामताबाद(चंदौली), अप्रैल 27 -- यूपी के चंदौली में पनीर न मिलने को लेकर शादी में बवाल हो गया। शनिवार देर रात नशे में धुत युवक टूरिस्ट बस लेकर द्वारपूजा मंडप में घुस गया। घटना में दूल्हे के पिता सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि युवक पनीर न मिलने से नाराज था। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव निवासी राजनाथ यादव की पुत्री की शनिवार को शादी थी। मंडुआडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव से बरात आई थी। समारोह के दौरान करीब 10 बजे गांव का ही धर्मेंद्र यादव उर्फ बंबू भोजन में पनीर न मिलने से नाराज होकर खाना फेंकने लगा। इससे आक्रोशित घराती पक्ष के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। उस समय वह भाग निकला। करीब 20 मि...