लखनऊ, अगस्त 10 -- सरोजनीनगर। बंथरा थाना क्षेत्र में एक दूध डेयरी कर्मचारी के साथ मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित कल्लू ने भटगांव निवासी सज्जन रावत और उसके कुछ अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के गढ़ी चुनौटी गांव निवासी कल्लू गांव में प्यारेलाल यादव की दूध डेरी पर काम करता है। आरोप है कि शनिवार की देर शाम सज्जन रावत अपने साथियों के साथ दुकान पर पनीर लेने आया। जब कल्लू ने पनीर देने के बाद उनसे पैसे मांगे, तो आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की। दुकान का काउंटर तोड़ दिया और पनीर समेत अन्य सामान बाहर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...