नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- पनीर की सब्जी वेजिटेरियन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है। लेकिन हर बार पनीर को एक जैसे तरीके से ही बनाते हैं। तो हटके ट्राई करें। लेकिन अक्सर पनीर के कोफ्ते बनाना काफी मुश्किल लगता है तो इस रेसिपी को नोट कर लें। जिसकी मदद से पनीर के कोफ्ते बिल्कुल झटपट और बड़े ही आसानी से बन जाएंगे। साथ ही कोफ्ते वाली सब्जी का स्वास बढ़ाएंगे। तो बस सीख लें पनीर के कोफ्ते बनाने का तरीका।पनीर के कोफ्ते बनाने की सामग्री सरसों का तेल दो प्याज दो टमाट नमक स्वादानुसार एक इंच अदरक का टुकड़ा चार से पांच कली लहसुन काजू आठ से दस और, दो चम्मच मगज के बीज पनीर दो उबले आलू टूटे हुए थोड़े से काजू सौंफ इलायची पाउडर अमचूर पाउडर लाल मिर्च पाउडर नमक स्वादानुसार कसूरी मेथी कॉर्न फ्लोर दो चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट कोकोनट पाउडर ब्रेड क्रम्ब्सपनीर कोफ्ता...