अलीगढ़, जुलाई 3 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाात। पिसावा के सहजपुरा में बड़े पैमाने पर मिलावट के धंधे का खुलासा होने के बाद एफडीए विभाग ने भी कार्यवाही तेज कर दी है। गुरूवार को टीम ने खैर व गभाना तहसील क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान दूध-पनीर के सात नमूने भरे गए। वहीं पनीर के काले धंधे को रोकने के लिए अधिकारी मिलावट के लिए बदनाम क्षेत्रों में कैम्प करेंगे। सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वितीय दीनानाथ यादव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित पनीर निर्माण इकाइयों का जांच अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को टीम ने सहजपुर गभाना स्थित डेयरियों पर छापेमारी की। इस दौरान खालिद डेयरी, आविद डेयरी, चौहान डेयरी, अफसर डेयरी बंद पाई गई। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज सिंह तोमर के ने...