हरिद्वार, जुलाई 25 -- राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान शिवालिक नगर के होटल से लिया गया खुले पनीर का सैंपल प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में अधोमानक पाया गया है। इस पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ एडीएम कोर्ट में मुकदमा दायर कराया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीते 31 दिसंबर को वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने शिवालिक नगर स्थित से एसआर ग्रांट होटल से खुले पनीर का सैंपल लिया था। जिसे रुद्रपुर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया था। प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में खुले पनीर का सैंपल अधोमानक पाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...