चंदौली, अप्रैल 17 -- पीडीडीयू नगर। जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के कवईपहाड़पुर चट्टी पर मंगलवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां विकास कुमार बिंद की पनीर की दुकान पर बाइक सवार दो बदमाशों ने खुलेआम गुंडागर्दी दिखाई। बदमाशों ने पहले दुकान से पनीर खरीदा, लेकिन जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी और धमकी दी, खोपड़ी उड़ा दूंगा, कैसे हिम्मत हुई पैसा मांगने की। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। दुकानदार की सूचना पर धानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में एक बदमाश की पहचान खडान गांव निवासी आशुतोष यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर अन्य संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास जारी है। स्...