लखनऊ, जुलाई 20 -- विभूतिखंड स्थित रेस्टोरेंट से शनिवार को पनीर काली मिर्च ऑर्डर करने पर चिकन भेज दिया, जिसे खाने से युवक की तबीयत बिगड़ गई। यह आरोप लगा कर पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में रेस्टोरेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। इंदिरानगर पंडित पुरवा निवासी मनीष तिवारी निजी कंपनी में काम करते हैं। मनीष तिवारी के मुताबिक शनिवार रात वह कमता निवासी दोस्त विशाल शर्मा के घर गए थे। दोस्त के घर से फूड डिलीवरी कंपनी के जरिए हैनीमैन चौराहे पर स्थित चायनीज वॉक रेस्टोरेंट से पनीर काली मिर्च ड्राई का ऑर्डर किया। कुछ देर बाद डिलीवरी ब्वॉय पनीर की जगह चिकन काली मिर्च डिलीवर कर चला गया। पनीर समझकर मनीष और विशाल ने चिकन खा लिया। इसे खाते ही उन्हें उल्टी हाने लगी और दोनों की तबीयत बिगड़ गई। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह के मुताबिक तहर...