नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- नवरात्रि के दिनों में फलाहार बनाने के साथ पूरी फैमिली के लिए अलग से ब्रेकफास्ट या लंच बनाना कई बार महिलाओं के लिए मुश्किल हो जाता है। जिसकी वजह से अक्सर 9 दिन व्रत रहने वाली महिलाएं खुद की डाइट का ठीक से ध्यान ही नहीं रखतीं। लेकिन अगर आप इस तरह के फलाहारी ब्रेकफास्ट रेडी करेंगी तो आपके साथ-साथ पूरी फैमिली खा सकेगी। तो बस नोट कर लें ये मजेदार सा लौकी पनीर का चीला।पनीर लौकी का चीला बनाने की सामग्री 200 ग्राम पनीर लौकी एक मीडियम साइज कुट्टू का आटा एक चौथाई कप धनिया की पत्ती हरी मिर्च भुना जीरा पाउडर काली मिर्च पाउडर आधा चम्मच सेंधा नमक पानी देसी घीपनीर लौकी का चीला बनाने की रेसिपीसबसे पहले लौकी की छीलकर धो लें और फिर कद्दूकस कर लें।इसके साथ ही पनीर को भी ग्रेट कर लें।अब इन दोनों चीज में कुट्टू का आटा डालें और साथ में...