मुरादाबाद, जनवरी 30 -- मुरादाबाद में कुछ नमूनों की लैब में अनसेफ रिपोर्ट आने पर इनकी बिक्री रोक दी गई है। सहायक आयुक्त ग्रेड 2 राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कांठ में एनएमपीएल डेयरी से पनीर, घी, क्रीम और स्किम्ड दूध का नमूना अनसेफ आया था। इसके अलावा बिलारी में ताहिर उस्मान की नमकीन का नमूना अनसेफ आया था। मुरादाबाद के लाजपत नगर में अजय ट्रेडर्स के यहां से लिया गया पनीर का नमूना भी अनसेफ आने पर इन सभी दुकानों पर उक्त सामग्री की बिकी प्रतिबंधित कर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...