सहारनपुर, मार्च 3 -- देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव पनियाली कासिमपुर स्थित गुरुद्वारा श्री हरगोबिंद साहिब में वार्षिक समागम में दूसरें दिन श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया। इस दौरान दिल्ली और पंजाब की संगत भी पहुंची। सोमवार को विशेष कीर्तन दरबार सजेगा। जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थे गुरवाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। गुरुद्वारा साहिब के सेवादार बाबा रणजीत सिंह ने बताया कि छठे पातशाह साहिब श्री गुरू हरगोबिंद सन् 1680 फाल्गुन मास में नानकमता जाते हुए इस स्थान पर ठहरे थे। वर्ष 1914 में इस स्थान पर गुरुद्वारा साहिब का निर्माण हुआ जहां पर अब नई इमारत बनाई जा रही है। 4 मार्च को नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बाबा अजीत सिंह नानकसर, दिनेश सिंह (लखनऊ), ब्रिजपाल सिंह (इंचार्ज सिख मिशन हापुड़), सिमरजीत सिंह, मनिंदर सिंह (देह...