सीवान, जनवरी 31 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। वसंत पंचमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के पनियाडीह गांव के बाबा ज्योतिष नाथ ब्रह्म स्थान के पास लगने वाले राज्य स्तरीय निषाद मेले को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही हैं। रविवार से आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेले को लेकर ज्योतिष नाथ ब्रह्म स्थान मंदिर की रंगाई-पुताई व साफ-सफाई का काम जोरों पर चल रहा है। यह पावन स्थल निषाद समुदाय का राज्य स्तरीय बड़ा तीर्थ स्थल के रूप में माना जाता है। इस मेले में राज्य के विभिन्न जिलों के करीब पचास हजार से अधिक निषाद समुदाय के लोग शामिल होते हैं। इस स्थल पर बाबा ज्योतिष ब्रह्म, बाबू कारिख नाथ, माता अपूरा सती सहित अन्य देवी-देवताओं का मंदिर है। यहां वसंत पंचमी के एक दिन पहले चतुर्थी तिथि को हीं राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, आरा, सारण, ...