पडरौना, सितम्बर 29 -- कुशीनगर, हिटी। खड्डा क्षेत्र के छितौनी-बगहा रेल सहपुल पर आप रील बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि एसडीएम खड्डा रामवीर सिंह ने रेलवे व हनुमानगंज थानाध्यक्ष को रील बनाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है। मालूम हो कि पनियहवा पुल स्थित रेलवे टैक पर जान जोखिम में डाल दर्जनों युवक युवतियां प्रति दिन रील बना रही हैं। इससे जान-माल का खतरा हमेशा बना हुआ है। इसकी जानकारी होने पर एसडीएम रामवीर सिंह ने स्टेशन अधीक्षक पनियहवा व हनुमानगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार को पत्रक भेज इसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भेजा है। बताया है कि गंडक नदी पर बने पनियहवा पुल पर यू ट्यूबर प्रतिदिन ड्रोन, कैमरे आदि से रील बना रहे हैं। इससे कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इसे देखते हुए पनियहवा पुल पर आवश्यक पुलिस बल के...