कुशीनगर, नवम्बर 6 -- खड्डा। कार्तिक पूर्णिमा, गुरुनानक जयंती व देव दीपावली के मौके पर शुक्रवार को खड्डा क्षेत्र के छितौनी-बगहा रेल पुल के नीचे पनियहवा घाट पर श्रद्धालुओं ने बडी गंडक नारायणी नदी में आस्था की डुबकी लगाई और स्नान ध्यान के बाद श्रद्धालु पूजन-अर्चन करते हुए दान पुण्य किया। पनियहवा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कुशीनगर, महाराजगंज, बिहार सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते और शालीग्राम नाम से जाना जाने वाली नारायणी नदी में स्नान करते। इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खड्डा, पनियहवा, छितौनी, रामनगर, भुजौली, बोधीछपरा सहित आसपास गांव के श्रद्धालु छितौनी बगहा रेलपुल के निकट पनियहवा घाट पर पहुंचे और पवित्र नारायणी नदी में स्नान किया। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन शालिग्राम पाये जाने वाले नारायणी नदी में स्...