मऊ, जनवरी 25 -- मऊ, संवाददाता। पनियरा हाल्ट रेलवे स्टेशन के अंडरपास में रविवार की अल सुबह 35 वर्षित व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सरायलखंसी थाना और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। काफी देर तक शव की पहचान की कोशिश की गई , लेकिन हो नहीं सकी। पुलिस ने शव को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किया। वहीं पुलिस का कहना है कि शव की पहचान की कोशिश की जा रही है। पहचान होने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल शव को जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां शव को सुरक्षित रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...