महाराजगंज, जून 16 -- पनियरा,महराजगंज हिन्दुस्तान संवाद। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह और डिप्टी सीएमओ डॉ. अखिलेश यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामदेउरवा, हरपुर तिवारी तथा पनियरा पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का पर्यवेक्षण किया। चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। दोनों डिप्टी सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कक्ष, ओपीडी, सी-19 तथा बीसीपीएम कक्ष का भी निरीक्षण किया। ओपीडी में डॉ. अहसन मरीजों का इलाज करते मिले। यहां 40 मरीजों ने उपचार कराया। बीसीपीएमयू कक्ष परिसर में विभिन्न प्रकार के फार्मेट अव्यवस्थित ढंग से पड़ा था। गंदगी भी देखने को मिली। व्यवस्था सही करने के लिए बीसीपीएम धर्मेंद्र को निर्देश दिए। प्रसव कक्ष में साफ सफाई व्यवस्था ठीक मिली। यहां पर उपस्थित स्टाफ नर्स नीतू सिंह को निर्...